विधायक को खोजने निकले छात्र

बीहट : तेघड़ा विधायक की कार्यशैली से खफा एआइएसएफ बरौनी अंचल परिषद के छात्रों ने शुक्रवार को आरसीएस कॉलेज बीहट से लालटेन जुलूस निकाला. जुलूस बीहट के विभिन्न मार्गों से होता हुआ महात्मा गांधी हाइस्कूल पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. हाथों में लालटेन लेकर चल रहे छात्रों ने जुलूस के दौरान हर आने-जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2016 7:38 AM
बीहट : तेघड़ा विधायक की कार्यशैली से खफा एआइएसएफ बरौनी अंचल परिषद के छात्रों ने शुक्रवार को आरसीएस कॉलेज बीहट से लालटेन जुलूस निकाला. जुलूस बीहट के विभिन्न मार्गों से होता हुआ महात्मा गांधी हाइस्कूल पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. हाथों में लालटेन लेकर चल रहे छात्रों ने जुलूस के दौरान हर आने-जाने वाले राहगीरों से गुमशुदा विधायक के बारे में पूछ रहे थे. सबों के नकारात्मक जवाब से आक्रोशित छात्र नेता रामकृष्ण ने कहा कि विधायक के क्षेत्र से गायब रहने के कारण लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही है.लोग ठगे से महसूस कर रहे हैं. वहीं विधानसभा क्षेत्र के कई उच्च विद्यालय को इंटरमीडिएट का कोड नहीं मिल पाने के कारण हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है.
कई उच्च विद्यालय वर्ष 2008 में ही अपग्रेड हो गये लेकिन अब तक वहां पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है. महात्मा गांधी हाइस्कूल बीहट का प्रवेश द्वार क्षतिग्रस्त हो कर किसी दुर्घटना का सबब बन सकता है. मामला उनके संज्ञान में रहने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होना उनकी क्षेत्र के प्रति उदासीनता दिखला रही है.जनता के दुख-दर्द से उन्हें कोई मतलब नहीं रह गया है. मौके पर एआइएसएफ छात्र संगठन के जिला परिषद सदस्य राकेश कुमार, अमन,सिकंदर, ईशु वत्स,सुमित, मुकुंद,सौरभ,दीपक सहित बड़ी संख्या में संगठन के छात्र मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version