महिला रेलयात्री से लूटे गये मोबाइल के साथ लिफ्टर गिरफ्तार
बरौनी : जीआरपी बरौनी ने रविवार को ट्रेन में सफर के दौरान महिला रेलयात्री से लूटी गयी मोबाइल के साथ शातिर लिफ्टर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी थाने में गिरफ्तार आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है.जीआरपी बरौनी के थाना अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने वीरपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी […]
बरौनी : जीआरपी बरौनी ने रविवार को ट्रेन में सफर के दौरान महिला रेलयात्री से लूटी गयी मोबाइल के साथ शातिर लिफ्टर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी थाने में गिरफ्तार आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है.जीआरपी बरौनी के थाना अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने वीरपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर बलिया बेगूसराय निवासी शातिर लिफ्टर गोविंद कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
मोबाइल चोरी के आरोपित वीरपुर में अपने किसी रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वीरपुर गांव में छापेमारी कर शातिर लिफ्टर को गिरफ्तार कर लिया. रेल पुलिस ने बताया कि आरोपित विगत 11 सितंबर को मिथिला एक्सप्रेस में सफर के दौरान मुजफ्फरपुर निवासी महिला रेलयात्री रेणु देवी की सामान से भरा लेडिज पर्स गायब कर दिया था. पर्स में मोबाइल,गहने,रुपये तथा अन्य जरूरी कागजात थे.