रेलवे की नयी समय सारणी जारी की गयी
बेगूसराय(नगर) : रेलवे के द्वारा नयी रेलवे समय सारिणी 2016-17 जारी कर दी गयी है. जो एक अक्तूबर 2016 से लागू हो गया है. इसमें बेगूसराय, बरौनी से होकर गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों के समय सारिणी में मामूली बदलाव किया गया है. रेलयात्री व्यापक बदलाव और कुछ नयी ट्रेनों के साथ विभिन्न डेमू व मेमू […]
बेगूसराय(नगर) : रेलवे के द्वारा नयी रेलवे समय सारिणी 2016-17 जारी कर दी गयी है. जो एक अक्तूबर 2016 से लागू हो गया है. इसमें बेगूसराय, बरौनी से होकर गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों के समय सारिणी में मामूली बदलाव किया गया है. रेलयात्री व्यापक बदलाव और कुछ नयी ट्रेनों के साथ विभिन्न डेमू व मेमू ट्रेनों के परिचालन की उम्मीद कर रहे थे. साथ ही बेगूसराय स्टेशन पर दशकों से लंबित दर्जन भर ट्रेनों के परिचालन की उम्मीद कर रहे थे.
साथ ही बेगूसराय स्टेशन पर लंबित दर्जन भर ट्रेनों के ठहराव की भी आस लगाये थे. हद तो तब हो गयी जब 2700 करोड़ की लागत से बनी मुंगेर रेल पुल से होकर एक भी नयी एक्सप्रेस की घोषणा नहीं हुई है. ज्ञात हो कि इस पुल का उद्घाटन विगत 12 अप्रैल को हुआ था. जब बेगूसराय-जमालपुर डेमू ट्रेन प्रारंभ हुई थी. परंतु इसके बाद भी कोई अन्य ट्रेन नहीं चलायी गयी है. रेल बजट 2016 में घोषित चार विभिन्न ट्रेनों हम सफर, तेजस, उदय और अंत्योदय एक्सप्रेस में से कोई भी ट्रेन बेगूसराय स्टेशन से नहीं गुजरेगी.
अलबत्ता बरौनी जंकशन होकर सप्ताह में एक दिन जयनगर एक्सप्रेस गुजरेगी. बेगूसराय की जनता कोसी एक्सप्रेस में व्यापक बदलाव की उम्मीद कर रहे थे. इसमें भी कोई बदलाव नहीं हुआ. मानसी-पटना फास्ट मेमू ट्रेन की उम्मीद थी.