जमीन पर लाल झंडा गाड़ भूमिहीनों को बसाया

बेगूसराय (नगर) : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद बेगूसराय एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट लोकल कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में गोपाल मंदिर पोखर की जमीन का परचा 1991-92 में जो दलित एवं महादलित को दिया गया था, वैसे बेदखल परचाधारियों को अपनी जमीन पर लाल झंडा गाड़ का बसाने का काम किया गया है. इस पूरे आंदोलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 5:06 AM

बेगूसराय (नगर) : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद बेगूसराय एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट लोकल कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में गोपाल मंदिर पोखर की जमीन का परचा 1991-92 में जो दलित एवं महादलित को दिया गया था, वैसे बेदखल परचाधारियों को अपनी जमीन पर लाल झंडा गाड़ का बसाने का काम किया गया है.

इस पूरे आंदोलन का नेतृत्व भाकपा नेता अनिल कुमार अंजान एवं माकपा नेता रामाशीष राय ने किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दो अक्तूबर गांधी जयंती के मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता की देखरेख में सुबह छह बजे से ही आंदोलनकारियों ने मोरचा संभाल लिया, जिसमें इंद्रदेव कुमार सरपंच, डॉ मनोज झा, चंद्रभूषण रमण, शंभू देवा, श्रीलाल पोद्दार, सिंटू यादव, महेंद्र सिंह, एआइएसएफ के अमीन हमजा, मो खालिद की भूमिका सराहनीय रही. अनिल अनजान ने बताया कि दबंगों के कब्जे से मुक्त करा कर उक्त जमीन पर चमरू पासवान, नरेश पासवान, दशरथ पासवान, बाल्मीकि पासवान, नाथो पासवान, श्याम पासवान, रामचंद्र पासवान, रामउदगार पासवान आदि को बसाया गया.

Next Article

Exit mobile version