बिजली की समस्या को लेकर आंदोलन की चेतावनी

बीहट : बिजली बिल में गड़बड़ी,बिना मीटर रीडिंग लिए खपत से अधिक बिजली बिल भेजने,मांग से भी कम बिजली मिलने सहित अन्य समस्याओं को लेकर भाकपा बरौनी अंचल परिषद के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य मंगलवार को बिहार स्टेट पावर वितरण कंपनी बरौनी के विद्युत कार्यपालक अभियंता से मिले. उन्होंने क्षेत्र में बिजली की गिरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 3:23 AM

बीहट : बिजली बिल में गड़बड़ी,बिना मीटर रीडिंग लिए खपत से अधिक बिजली बिल भेजने,मांग से भी कम बिजली मिलने सहित अन्य समस्याओं को लेकर भाकपा बरौनी अंचल परिषद के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य मंगलवार को बिहार स्टेट पावर वितरण कंपनी बरौनी के विद्युत कार्यपालक अभियंता से मिले.

उन्होंने क्षेत्र में बिजली की गिरती व्यवस्था पर असंतोष प्रकट करते हुए कहा कि शवदाह गृह फीडर हो या रेलवे फीडर या फिर बारो फीडर सभी जगह के उपभोक्ताओं को मांग के अनुरूप बिजली नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से बिजली विपत्र में गड़बड़ी कोढ़ में खाज का काम कर रहा है.अगर अविलंब सुधार नहीं किया गया

तो आंदोलन किया जायेगा. वहीं कुटीर ज्योति योजना के तहत उपभोक्ताओं को बिना बिजली कनेक्शन के बिजली बिल भेजने संबंधित मामले की जांच कर माफ किया जाये. इसके अलावा नगर परिषद बीहट अंतर्गत वार्ड संख्या- 21 के मोलाइसस मुहल्ला में तय समय सीमा के भीतर बिजली की व्यवस्था करने की मांग की गयी. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाकपा बरौनी अंचल मंत्री रामरतन सिंह कर रहे थे. इनके साथ प्रहलाद सिंह, रामाधार सिंह, राम सागर तांती,योगेंद्र सिंह, अशोक रजक, दिनेश झा आदि शामिल थे.

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाकपा बरौनी अंचल मंत्री रामरतन सिंह कर रहे थे

Next Article

Exit mobile version