अद्वितीय संगठनकर्ता थे कैलाशपति मिश्र

बखरी में कैलाशपति मिश्र की जयंती पर समारोह का आयोजन बेगूसराय : देश में भाजपा के संस्थापकों में से एक और बिहार-झारखंड भाजपा के भीष्म पितामह कैलाशपति मिश्र का जन्मदिन आज पूरे प्रदेश में श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है. बखरी बाजार स्थित साहू धर्मशाला में भी भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्व कैलाशपति मिश्र का जन्मदिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 4:14 AM

बखरी में कैलाशपति मिश्र की जयंती पर समारोह का आयोजन

बेगूसराय : देश में भाजपा के संस्थापकों में से एक और बिहार-झारखंड भाजपा के भीष्म पितामह कैलाशपति मिश्र का जन्मदिन आज पूरे प्रदेश में श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है. बखरी बाजार स्थित साहू धर्मशाला में भी भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्व कैलाशपति मिश्र का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर जनसंघ के समय के छह पुराने कार्यकर्ताओं को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और विधान परिषद के मुख्य सचेतक रजनीश कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें मिश्र के गुणों और सिद्धांतों को अपनाना चाहिए. वे हमेशा कार्यकर्ताओं से कहा करते थे
कि किसी व्यक्ति का नहीं, वरन संगठन का बनों. देश का आदमी बनों. संगठन का निर्णय सबको मानना चाहिये. भले ही किसी का व्यक्तिगत विचार दूसरा हो. श्री कुमार ने एक घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि कई बार कुछ मुद्दे पर वे पार्टी से सहमत नहीं होते थे. बावजूद इसके पार्टी के निर्णय के क्रियान्वयन के लिए वे जी जान से जुट जाते थे. 1996 में समता पार्टी से गठबंधन और झारखंड बंटवारे के पक्ष में वे नहीं थे. किंतु जब पार्टी ने फैसला लिया
तो उसे लागू कराने वालों में वे सबसे आगे रहे. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का एकजुट होकर पार्टी और संगठन के लिए काम करना चाहिए. इस अवसर पर युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष नीरज नवीन, सिधेष आर्य, बखरी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, बखरी नगर अध्यक्ष संतोष कुमार गुड्डू, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version