बैठक में भाग लेते कर्मचारी नेता
बेगूसराय : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा बेगूसराय सामान्य परिषद की आपातकालीन बैठक अजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कर्मयोगी सभागार कर्मचारी भवन में हुई. प्रभारी जिला मंत्री मोहन मुरारी ने बैठक के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पांच अक्तूबर को कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर महासंघ का एक […]
बेगूसराय : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा बेगूसराय सामान्य परिषद की आपातकालीन बैठक अजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कर्मयोगी सभागार कर्मचारी भवन में हुई. प्रभारी जिला मंत्री मोहन मुरारी ने बैठक के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पांच अक्तूबर को कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर महासंघ का एक शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी से वार्ता के लिए उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में गये.
वार्ता के संदर्भ में जिला पदाधिकारी द्वारा कर्मियों की समस्याओं पर नकारात्मक रूख अपनाते शिष्टमंडल के प्रतिनिधियों से अभद्र व्यवहार किया गया. तथा कर्मियों की समस्याओं को सुनने से इनकार कर दिया. इसको लेकर सात अक्तूबर को समाहरणालय के समक्ष धरना -प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर उदय कुमार अंबष्ट, कार्यालय अधीक्षक चंद्रदेव महाराज, अनुमंडल के अरविंद कुमार सिंह, सीताराम पासवान, कोषाध्यक्ष अरविंद पासवान, कुमार विभूति, इरशाद आलम, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.