हे दुर्गा महरानी हम तोहर की बिगाड़लियो जे …

बलिया : स्नान के दौरान एक ही गांव के दो युवकों के डूबने से मौत हो जाने पर मर्माहत रोहित कुमार की मां देवी कुमारी एवं राधेश्याम की मां रीता देवी के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. अपने इकलौते पुत्र की मौत की खबर से मां देवी कुमारी बहन शैलसूता एवं रोहित कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2016 4:53 AM

बलिया : स्नान के दौरान एक ही गांव के दो युवकों के डूबने से मौत हो जाने पर मर्माहत रोहित कुमार की मां देवी कुमारी एवं राधेश्याम की मां रीता देवी के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. अपने इकलौते पुत्र की मौत की खबर से मां देवी कुमारी बहन शैलसूता एवं रोहित कुमार की मां रीतू देवी व बहन गुडि़या का रो- रो कर बुरा हाल है. जैसे ही उक्त घटना की सूचना लोगों को मिली लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. गांव में मां दुर्गा के पूजनोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी बड़े ही धूमधाम से चल रही थी. अचानक दो युवकों के डूबने से मौत पर सन्नाटा पसर गया है.

राधेश्याम कुमार की डूबने से हुईं मौत से एक परिवार का साया छीन गया. वहीं वहन बार -बार कह रही थी कि आब राखी केकरा हाथ में बांधवै हो भैया. वहीं मां बार-बार कह रही थी कि हे दुर्गा महारानी हम तोहर की बिगारलियो कि हमर बुढ़ापा के सहारा छीन लेलहो. इस दृश्य को देख कर वहां मौजूद लोगों की आखें नम हो जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version