भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला

बेगूसराय. भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय शहर में जुलूस निकाल कर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. यह जुलूस समाहरणालय के दक्षिणी द्वार से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कैंटिन चौक पर पहुंचा, जहां प्रदर्शनकारियों ने बिहार सरकार का पुतला फूंका. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2016 8:05 AM
बेगूसराय. भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय शहर में जुलूस निकाल कर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. यह जुलूस समाहरणालय के दक्षिणी द्वार से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कैंटिन चौक पर पहुंचा, जहां प्रदर्शनकारियों ने बिहार सरकार का पुतला फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व नवनीत व मृत्युंजय वीरेश ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर श्री वीरेश ने कहा कि बिहार सरकार नाबालिग छात्रा के साथ आरोपित बलात्कारी विधायक राजवल्लभ यादव को बचाना चाह रही है. सकरार उक्त विधायक पर स्पीडी ट्रायल चला अविलंब जेल भेजने का काम करें. इस मौके पर गौरव कुमार, नंदन, राहुल, नवनीत, अभिषेक, निक्कू, रोहन, रूपेश सहित आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version