बेगूसराय : बेनीगिरी दुर्गास्थान पन्हांस के मंदिर पर विशाल वट वृक्ष गिरने से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. भगवती की असीम कृपा से लोग बाल-बाल बच गये. लोगों ने बताया कि लगभग सौ साल पुराना वट वृक्ष एकाएक जड़ सहित उखड़ गया.
जो मंदिर पर जा टिका. इस घटना में मेले में लगाये गये टेंट शामियाना की क्षति हुई है. घटना के बाद देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म था. सभी मां दुर्गा की कामना रहे थे.