बेगूसराय : लाखो ओपी क्षेत्र के कोठिया निवासी रामविलास सिंह के घर में चोर चहारदीवारी फांद कर घर में घुस गये. घरवालों की नींद खुल जाने पर एक चोर नगर थाने के मियांचक तरबन्ना निवासी नारायण साह के पुत्र गोपाल कुमार को धर दबोचा. गृह स्वामी ने बताया कि उक्त चोर जान मारकर घर का सामान लूटने की नियत से घर में घुसा था.
शोर मचाने पर ग्रामीणों की सहयोग से उसे पकड़ा गया. लाखो ओपी को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पाकर सअनि महेंद्र सिंह सशस्त्र बल के घटनास्थल पर पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने उक्त चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर चोर से 44 सौ रुपये, एक सोने की ढ़ोलन, कनवाली, एक मोबाइल, पर्स बरामद किया है.