उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग को ले हंगामा

महावीर चौक के समीप लोगों ने8 डेढ़ घंटे तक जाम की सड़क मामला सुलझाने के लिए सामािजक कार्यकर्ताओं की हुई बैठक खोदाबंदपुर : बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ को बरियारपुर पश्चिमी के लोगों ने गुरुवार को महावीर चौक के समीप जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर विरोध जताया. गुस्साये लोग उपद्रवियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 2:38 AM

महावीर चौक के समीप लोगों ने8 डेढ़ घंटे तक जाम की सड़क

मामला सुलझाने के लिए सामािजक कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
खोदाबंदपुर : बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ को बरियारपुर पश्चिमी के लोगों ने गुरुवार को महावीर चौक के समीप जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर विरोध जताया. गुस्साये लोग उपद्रवियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. इस दौरान तकरीबन डेढ़ घंटे यातायात बाधित रहा. जानकारी मिलते ही बीडीओ कुमुद रंजन, थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप, सअनि अब्दुल रज्जाक खान, अनि रामप्रवेश साह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
आक्रोशित लोगों को समझाने एवं उपद्रवी तत्वों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर सड़क जाम हटाया गया. विदित हो कि बुधवार की देर शाम एक जुलूस के दौरान कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा मारपीट की गयी थी. पदाधिकरियों की टीम ने दोनों पक्षों से सहमति लेकर गुरुवार को मामला सुलझाने के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी. बुद्धिजीवियों न कहा कि कुछ असामाजिक तत्व आपस में माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं. ऐसे लोगो के मंसूबे पर पानी फेर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version