नगर निगम में ऑनलाइन ब्योरा दर्ज कराने की अंतिम तिथि 16 तक
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम के उप महापौर राजीव रंजन ने सभी निगम वासियों से अपील किया है कि वे सरकार के द्वारा प्रायोजित मुख्यमंत्री आदर्श निकाय प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बेगूसराय नगर निगम से संबंधित अपनी अवधारणा ऑन लाइन पर दर्ज करायें ताकि बेगूसराय नगर निगम को बिहार में अव्वल निकाय बनाया जा सके. […]
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम के उप महापौर राजीव रंजन ने सभी निगम वासियों से अपील किया है कि वे सरकार के द्वारा प्रायोजित मुख्यमंत्री आदर्श निकाय प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बेगूसराय नगर निगम से संबंधित अपनी अवधारणा ऑन लाइन पर दर्ज करायें ताकि बेगूसराय नगर निगम को बिहार में अव्वल निकाय बनाया जा सके. उप महापौर ने कहा कि जनता की अवधारणा के अंतर्गत प्रत्येक नगरवासियों को अभिशासन, सफाई, जलापूर्ति, विकास के लिए प्रयास, नागरिक सुविधाओं के संबंध में अपनी धारणा दर्ज कराना है. उप महापौर ने कहा कि ऑन लाइन ब्योरा दर्ज कराने की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर है.