जमीन विवाद मे दो पक्षों में मारपीट

रोड़ेबाजी की घटना में कई लोग हुए घायल घटना के बाद लोगों में दहशत बखरी : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों जमीन विवाद में घटनाओं का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना रहता है. जिला पुलिस प्रशासन भी मान रही है कि जिले में जितनी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2016 5:29 AM
रोड़ेबाजी की घटना में कई लोग हुए घायल
घटना के बाद लोगों में दहशत
बखरी : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों जमीन विवाद में घटनाओं का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना रहता है. जिला पुलिस प्रशासन भी मान रही है कि जिले में जितनी भी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, उसमें से अधिकांश घटनाओं का कारण जमीन विवाद ही है.
गुरुवार की देर शाम थाना क्षेत्र के सलौना रेलवे स्टेशन के समीप गरही टोला में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. दोनों तरफ से हुई रोड़ेबाजी में कई लोग घायल हो गये. थाने को दिये आवेदन में प्रवीणा पति मोहम्मद जमालउद्दीन ने बताया कि गरही टोला निवासी मो बबन, गुलाब,शेरू, शिवला, मोहम्मद विट्टू , सज्जाद, जावेद के अलावा उसके अन्य परिवार के लोग मेरे घर पर आकर लोहे का दरवाजा तोड़कर गिरा दिया.
मेरी मां और मेरे ऊपर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिसमें हमलोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मारपीट के बाद ये लोग हमारे घर से 20 हजार रुपये एवं पांच भर सोने की जेवरात लूट लिया है. वहीं दूसरे पक्ष के गुड्डू आलम ने दिये आवेदन में आरोप लगाया है कि हम सलौना जा रहे थे .इतने में मो आजम ,मो अजमत, बबलू, मुन्नी खातून, टून्नी ने मेरे ऊपर ईंट पत्थर से हमला कर लोहे की रॉड से मेरे सर पर मार दिया ,जिससे गंभीर रूप से घायल हो गये. मालूम हो कि इस घटना में हो रही रोड़ेबाजी से लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
जिसका इलाज बखरी पीएचसी में किया गया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने इस मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनो में जमीन विवाद है.

Next Article

Exit mobile version