22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने विद्युत अभियंता को घेरा

शहर में नहीं सुधर रही है बिजली की स्थिति पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ को आवेदन िदया बेगूसराय(नगर) : सरकार की तमाम घोषणाओं के बाद भी बेगूसराय में बिजली की व्यवस्था में सकारात्मक रू प से सुधार नहीं हो पा रहा है. नतीजा है कि लोगों का आक्रोश दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. जो कभी […]

शहर में नहीं सुधर रही है बिजली की स्थिति

पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ को आवेदन िदया
बेगूसराय(नगर) : सरकार की तमाम घोषणाओं के बाद भी बेगूसराय में बिजली की व्यवस्था में सकारात्मक रू प से सुधार नहीं हो पा रहा है. नतीजा है कि लोगों का आक्रोश दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. जो कभी भी बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है. इसी कड़ी में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बेगूसराय जिला परिषद एवं अंचल परिषद के बैनर तले विद्युत कार्यपालक अभियंता का घेराव किया गया. इनकी प्रमुख मांगों में जिले में व्याप्त बिजली संकट ,बिजली में कटौती,
सांठगांठ के आधार पर बिजली का बंटवारा, बिजली बिल में भारी अनियमितता इत्यादि शामिल है. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का क्रांतिकारी जत्था शहर स्थित एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय से जुलूस की शक्ल में पावर हाउस चौक होते हुए बिजली ऑफिस कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के समीप आकर जम कर बिजली में कटौती के खिलाफ नारेबाजी की. अंत में छात्रों ने एक सभा का आयोजन किया सभा को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा की पूरे जिले भर में बिजली की समस्याओं से आम जनता सहित छात्र भी जूझ रहे हैं.
और विद्युत कार्यपालक अभियंता महोदय सांठ-गांठ के आधार पर बिजली का बटवारा करते हैं. जिसे हमारा संगठन कतई बरदाश्त नहीं करने वाला. विश्वविद्यालय अध्यक्ष रुपक ने कहा कि अगर जल्द ही बिजली व्यवस्था में को दुरुस्त नहीं किया गया तो एआइएसएफ अपना उग्र रूप दिखायेगा, जिसकी सारी जवाबदेही विद्युत कार्यपालक अभियंता की होगी. जिला उपाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा की बिजली बिल में काफी गड़बड़ी रहती है. जुलूस का नेतृत्व अंचल अध्यक्ष अमरेश कुमार कर रहे थे.जबकि सभा की अध्यक्षता अंचल सचिव शंभु देवा ने किया .अंत में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल वहां पर प्रभारी के रूप में एसडीओ से मिल कर अपनी समस्या से रू-ब-रू कराया. तब जाकर आंदोलन समाप्त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें