एमबीए पास दे रहे है चपरासी का साक्षात्कार

बेगूसराय(कोर्ट): बेगूसराय व्यवहार न्यायालय में चल रही चपरासी की बहाली के लिए एमबीए ,पीजी ,बीटेक एमसीए पास आवेदक साक्षात्कार दे रहे हैं. जबकि इस पद के लिए योग्यता आठवां पास है .मगर देश में व्याप्त बेरोजगारी का आलम यह है कि उच्च डिग्रीधारी भी इस पद पर साक्षात्कार देकर अपना भाग्य अाजमा रहे हैं. सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 12:00 AM

बेगूसराय(कोर्ट): बेगूसराय व्यवहार न्यायालय में चल रही चपरासी की बहाली के लिए एमबीए ,पीजी ,बीटेक एमसीए पास आवेदक साक्षात्कार दे रहे हैं. जबकि इस पद के लिए योग्यता आठवां पास है .मगर देश में व्याप्त बेरोजगारी का आलम यह है कि उच्च डिग्रीधारी भी इस पद पर साक्षात्कार देकर अपना भाग्य अाजमा रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि उतर प्रदेश राज्य से भी भारी संख्या में लोग इस पद के लिए आवेदन दिये हैं. और लोग साक्षात्कार दे रहे हैं. आज दूसरे दिन लगभग 600 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया.

Next Article

Exit mobile version