हथियार के साथ छह अपराधी धराये
गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस पदाधिकारी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली […]
गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस पदाधिकारी.
बेगूसराय (नगर). नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर से पुलिस ने रविवार की बीती रात छह बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष अली साबरी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है. नगर थानाध्यक्ष अली साबरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि किसी बड़ी घटने को अंजाम देने के लिए छह बदमाश एक स्थान पर जमा हुए हैं. इसके बाद नगर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक छापामारी टीम का गठन किया गया.
इसके बाद टीम छापेमारी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये बदमाशों की पहचान राजीव नगर निवासी चंदन कुमार, विष्णुपुर के ही निवासी विपुल कुमार, विष्णुपुर प्राथ निवासी बाबू साहेब, महमदपुर निवासी सोनू कुमार, डाक बंगला चौक निवासी सूरज कुमार और सर्वाेदय नगर निवासी अंकित भारती को गिरफ्तार किया है.
किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी:नगर थानाध्यक्ष अली साबरी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे एवं पुलिस की तत्परता के कारण ही इन सभी छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये बदमाश नारायण राम के पुत्र बाबू साहेब पर पूर्व से कई मामले दर्ज हैं. जेल में बंद कुख्यात अनुज कुमार का साथी भी रह चुका है. छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष अली साबरी, एसआइ रंजन कुमार, एसआइ शिव कुमार रमानी, लोहियानगर ओपी अध्यक्ष वीरभद्र कुमार सहित कई पुलिस बल शामिल थे.