भूमि विवाद में युवक की हत्या अपराध. बेगूसराय के पुरपथार गांव की घटना

रोसड़ा : बेगूसराय जिले के छौड़ाही ओपी अंतर्गत पुरपथार गांव के निकट एक चौर में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी़ इलाज के लिए उसे रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. वहां से चिकित्सकों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया़ परंतु घायल को इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 4:35 AM

रोसड़ा : बेगूसराय जिले के छौड़ाही ओपी अंतर्गत पुरपथार गांव के निकट एक चौर में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी़ इलाज के लिए उसे रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. वहां से चिकित्सकों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया़ परंतु घायल को इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी़ पुन: मृतक को वापस अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. स्थानीय पुलिस एवं छौड़ाही ओपी की पुलिस एवं डीएसपी ने अस्पताल पहुंचकर घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी ली़ मृतक पुरपथार निवासी सुभाषचंद्र यादव का पुत्र प्रह्लाद कुमार यादव है.

जानकारी के अनुसार, प्रह्लाद अपने खेती की जोत के लिये पुरपथार गांव के निकट एक चौर में जा रहे था. जैसे ही वह चौर पहुंचा घात लगाये अपराधियों ने उसे घेर कर ताबड़तोड़ पिस्तौल से फायरिंग कर दी़ इससे तीन गोली उसके शरीर में लगी़ एक सिर में, एक दाहिने बांह एवं एक जांघ में गोली लगी़ घटना के बाद अपराधी भाग निकले़ इसके बाद परिजनों ने घायल अवस्था में उसे रोसड़ा अस्पताल लाया था. पुलिस के समक्ष परिजनों ने गांव के ही लखींद्र यादव, लालन यादव, भगवानलाल यादव, रामविनोद यादव, राजीव यादव, राजो यादव, संजीत यादव, रंजीत यादव, श्रवण यादव एवं रामस्वरूप यादव पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.
अस्पताल में स्थानीय पुलिस एसआइ कुणाल कुमार, गया शंकर सिंह, छौड़ाही ओपी अध्यक्ष सर्वजीत कुमार, एसआइ नारायण ठाकुर समेत डीएसपी ने पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास कर रहे थे़ परिजनों ने छौड़ाही पुलिस पर भी अनदेखी के कारण घटना होने का आरोप लगा रहे थे. चर्चा थी कि करीब दो एकड़ भूमि का विवाद पूर्व से चला आ रहा था़ विगत छह माह पूर्व मारपीट से संबंधित मामला भी छौड़ाही ओपी में दर्ज किया गया था़ इधर, मौत की खबर सुनते ही मृतक की पत्नी,भाई एवं परिजनों की चीख पुकार से पूरा अस्पताल परिसर स्तब्ध था.

Next Article

Exit mobile version