चेरियाबरियारपुर : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में बुधवार से अर्ध वार्षिक परीक्षा का संचालन किया गया. प्रथम दिन प्रथम पाली में भाषा एवं द्वितीय पाली में गणित की परीक्षा आयोजित की गयी.
उक्त परीक्षा को लेकर बीआरपी रामबाबू झा एवं चंद्रभूषण कुमार के द्वारा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का घूम कर अनुश्रवण किया
गया. बीआरपी ने बताया कि
मूल्यांकन हस्तक कार्यक्रम के अंतर्गत परीक्षा के उपरांत कॉपी को सील कर विद्यालय प्रधानों से संकुल समन्वयक को हस्तगत कराने का आदेश दिया गया है ताकि ससमय संकुल स्तर पर कॉपी का मूल्यांकन कराया जा सके.