छौड़ाही : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले बुधवार को सांगठनिक चुनाव संपन्न कराया गया. बैठक में जिला पर्यवेक्षक की उपस्थिति में प्रखंड अध्यक्ष पद पर मध्य विद्यालय सावंत हिंदी के सहायक शिक्षक निशांत कुमार को प्रखंड अध्यक्ष एवं उत्क्रमित
मध्य विद्यालय सावंत उर्दू के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद नसीम अख्तर को सचिव चुना गया. जबकि उपाध्यक्ष पद पर सरोज कुमार एवं जिला प्रतिनिधि के लिए नीलकमल यादव ,मोहम्मद जाकिर हुसैन ,रामविलास पंडित समेत आठ प्रतिनिधियों का चयन किया गया. इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद थे.