महिलाओं ने किया प्रमुख का घेराव
नीमाचांदपुरा : बेगूसराय (सदर) अनुमंडल कार्यालय द्वारा राशन कार्ड रद्द करने का नोटिस जारी किये जाने के बाद लाभुकों में आक्रोश पनप रहा है. प्रशासन की इस कारगुजारी का कोपभाजन जनप्रतिनिधियों को बनना पड़ रहा है. अझौर में प्रखंड प्रमुख के आवास पर हंगामा :गुरुवार को सदर प्रखंड की अझौर पंचायत की सैकड़ों महिलाएं नोटिस […]
नीमाचांदपुरा : बेगूसराय (सदर) अनुमंडल कार्यालय द्वारा राशन कार्ड रद्द करने का नोटिस जारी किये जाने के बाद लाभुकों में आक्रोश पनप रहा है. प्रशासन की इस कारगुजारी का कोपभाजन जनप्रतिनिधियों को बनना पड़ रहा है.
अझौर में प्रखंड प्रमुख के आवास पर हंगामा :गुरुवार को सदर प्रखंड की अझौर पंचायत की सैकड़ों महिलाएं नोटिस के विरोध में प्रखंड प्रमुख रीता रानी के आवास पर पहुंच कर घेराव कर नारेबाजी की. हो-हंगामे के कारण घंटो अफरातफरी मची रही. महिलाओं ने बताया कि हमलोग अत्यंत गरीब हैं. अनाज उपजाने के लिए जमीन नहीं है. जनवितरण प्रणाली की दुकान से मिलने वाले राशन पर ही भूख मिटती है. ऐसे में राशन कार्ड रद्द होता है तो परेशानी बढ़ जायेगी.
मामले में जहां मुखिया जी खामोश हैं, वहीं प्रखंड प्रमुख भी ठोस कदम नहीं उठा रही है.
समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन :इस संबंध में किरण देवी पति घनश्याम चौधरी, अनिता देवी पति घीना साह, वीणा देवी पति रामबालक सहनी, कला देवी पति शंभु सहनी, नीतू देवी पति सुबोध कुमार, उमदा देवी पति स्व खखरू मालाकार सहित सैकड़ों महिलाओं ने आरोप लगाया कि फर्जी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन हमलोगों का राशन कार्ड रद्द करने की कार्रवाई कर रही है. यदि हमलोगों का राशन कार्ड रद्द हुआ तो, आंदोलन को तीव्र किया जायेगा.
एमओ से बात होगी
आक्रोशित महिलाओं को समझा-बुझा कर घर भेज दिया गया. एमओ एवं एसडीओ से इस मामले को लेकर बातचीत की जायेगी. गरीबों को राशन कार्ड को कतई रद्द होने नहीं देंगे.
रीता रानी, प्रखंड प्रमुख
पक्ष रखने के लिए है नोटिस
राशन कार्ड रद्द नहीं किया गया है. रद्द करने के पूर्व संबंधित लाभुकों को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा गया है. जिन्हें आपत्ति है, आवेदन के साथ साक्ष्य प्रस्तुत करें. उनके हित में प्रशासन काम करेगा.
विनय कुमार राय, एसडीओ, बेगूसराय