profilePicture

सड़क के लिए जाम विरोध. बेगूसराय -रोसड़ा मुख्य पथ को किया जाम

बांस बल्ला लगाकर किया जामप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 12:32 AM
an image

बांस बल्ला लगाकर किया जाम

करीब दो घंटे आवागमन रहा ठप
सड़क शीघ्र दुरुस्त नहीं की गयी तो आंदोलन और तेज करेंगे
खोदाबंदपुर : जिले के कई क्षेत्रों में अभी भी ग्रामीण सड़कों की हालत ठीक नहीं है. नतीजा है कि लोगों को जर्जर सड़क के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लगातार शिकायत दर्ज कराने के बाद सड़कों की स्थिति में सुधार नहीं होना विभाग की लापरवाही को दरसाता है. इसी के तहत ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न जर्जर सड़कों को दुरु स्त करने को लेकर भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय चौक के समीप बेगूसराय -रोसड़ा मुख्य पथ को बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया. इस दौरान तकरीबन दो घंटे मुख्य मार्ग बंद रहने से पूर्णतया ठप रहा.
जिससे राहगीरों को भारी फजीहतों का सामना करना पड़ा.कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाकपा नेता जागेश्वर राय ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय से मटिहानी,मालपुर होते फफौत तक, बरियारपुर पूर्वी से योगीडीह तक,चकवा तीनबट्टा से सोनवर्षा जाने वाली सड़क, बाड़ा हाट गाछी से तेतरही चौक तक,सागी चौक से बटहा चौक सहित अन्य कई सड़कों की हालत काफी दयनीय है. ग्रामीण सड़कों की हालत जर्जर होने के कारण आये दिन सड़क हादसा होते रहता है.उक्त जर्जर सड़कों को अविलंब दुरुस्त करने को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की. भाकपा कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों ने कहा कि अगर शीघ्र ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया
तो आंदोलन और तेज किया जायेगा. इस संदर्भ में भाकपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्मार पत्र सौंपा .कार्यक्रम में अंचल मंत्री राम विनोद महतो,नंदलाल महतो,शंभु सिंह,कृष्णनारायण सिंह,भोला सिंह,तारिणी महतो,रामनंदन महतो समेत अन्य लोगों ने कहा कि जर्जर सड़क की स्थिति को लेकर प्रखंड से जिला प्रशासन तक का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन आज तक इन सड़कों को सुधारने के लिए गंभीर प्रयास नहीं किये गये. जिससे लोगों की समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version