अपहृत राजन के साथ तीन अपहर्ता धराये, बच्चे को दिल्ली में बेचने की थी योजना

बेगूसराय : शाम्हो थाना कांड संख्या 19/16 के तहत अपहृत शाम्हो थाने के हेमरपुर निवासी सियाराम राय के 14 वर्षीय पुत्र राजन कुमार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. शुक्रवार को एसपी रंजीत कुमार मिश्र ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि 19 अक्तूबर, 2016 को राजन अपने घर हेमरपुर से मध्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 11:59 PM

बेगूसराय : शाम्हो थाना कांड संख्या 19/16 के तहत अपहृत शाम्हो थाने के हेमरपुर निवासी सियाराम राय के 14 वर्षीय पुत्र राजन कुमार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. शुक्रवार को एसपी रंजीत कुमार मिश्र ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि 19 अक्तूबर, 2016 को राजन अपने घर हेमरपुर से मध्य विद्यालय बिजुलिया के लिए निकला था.

स्कूल में किताब रख कर वह सूर्यगढ़ा लखीसराय चला गया. जब राजन घर नहीं लौटा, तो उसके पिता के द्वारा शाम्हो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, जिसके बाद पुलिस राजन की खोज में जुट गयी. बताया जाता है कि स्कूल से जब राजन भाग कर सूर्यगढ़ा बाजार पहुंचा, तो वहां तीन व्यक्तियों ने उसे अपनी गिरफ्त में लेकर बिस्कुट खिला कर बेहोश कर दिया और उसके बाद राजन को आरोपित क्रमश: छोटेलाल यादव, बेचन यादव, इंदल यादव तीनों साकिन टीकारामपुर बिहारी मरर टोला, थाना मुफस्सिल, जिला मुंगेर के द्वारा अपहरण कर लिया गया. अपहरण करने के बाद अपराधियों ने राजन को इंदल यादव के घर में रखा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल के द्वारा राजन को सकुशल बरामद कर लिया गया. इस दौरान पुलिस उक्त तीनों अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपहृत राजन को दिल्ली ले जाकर बेचने की बात स्वीकार की है. गिरफ्तार तीनों अपराधियों का पुलिस आपराधिक इतिहास का पता लगाने में जुट गयी है. एसपी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों पर खगड़िया समेत अन्य थानाें में मामला दर्ज है. इसके अलावा भी पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने में जुट गयी है. इस मामले के उद्भेदन में शाम्हो थानाध्यक्ष वैभव कुमार का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version