मुसमारा पुल के समीप मिला युवक का शव
बलिया : डंडारी थाना क्षेत्र के मुसमारा पुल के समीप एक करीब 15 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर शव को बाहर निकाला. मृत युवक की पहचान डंडारी निवासी नील कमल सिंह के पुत्र […]
बलिया : डंडारी थाना क्षेत्र के मुसमारा पुल के समीप एक करीब 15 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर शव को बाहर निकाला. मृत युवक की पहचान डंडारी निवासी नील कमल सिंह के पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में की गयी है.
जानकारी मिलते ही बलिया डीएसपी रंजन कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के चेहरे और आंख के समीप जख्म के निशान को लेकर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. जांच शुरू कर दी गयी है. वहीं अपने पुत्र की मौत की खबर सुन कर माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है . वहीं दीपावली की खुशी भी परिजनों के लिए गम में तब्दील हो गयी.
पूरे इलाके में इस घटना को लेकर शोक का माहौल बना हुआ है. घटना के बाद आस-पास के क्षेत्रों में दहशत है.