मटिहानी : मटिहानी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामपुर चौक के पास सोमवार की अहले सुबह ट्रक पर लदा 37 पैकेट (425 किलोग्राम) गांजा बरामद किया है. साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है. बरामद गांजे की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बतायी जा रही है. इस बाबत मटिहानी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेगूसराय से नयागांव की ओर ट्रक पर लदा हुआ गांजा आ रहा है. इसी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी.
इस क्रम में मनिअप्पा सड़क से होकर गांजा लदा हुआ ट्रक जा रहा था. रामपुर चौक के पास ट्रक को रोक कर तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में केएव एए5151 नंबर ट्रक पर 37 पैकेट गांजा एवं गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में मटिहानी थानाध्यक्ष सुनील कुमार, एसआइ विपिन कुमार सिंह, केबी सिंह, नयागांव थानाध्यक्ष राजकुमार शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक केरल का है. ट्रक चालक का नाम कार्तिकेन कुमार है. वह तमिलनाडु का रहने वाला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है. बरामदगी के बाद डीएसपी राजेश कुमार एवं नगर इंस्पेक्टर मो कलामउद्दीन ने भी ट्रक चालक से पूछताछ की.