गोली मार अधेड़ की हत्या हथियार बंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत बलिया : पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. नतीजा है कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, हत्या,बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बलिया थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 5:38 AM

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत

बलिया : पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. नतीजा है कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, हत्या,बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बलिया थाना क्षेत्र के मनसेरपुर गांव में रविवार की सुबह अचानक मातमी सन्नाटा उस समय छा गया जब लोगों को पता चला कि गांव के एक 55 वर्षीय मुरलीधर पासवान की हत्या सोयी अवस्था में घात लगाये अपराधियों के द्वारा कर दी गयी है.
बताया जाता है कि दीपावली की पूर्व संध्या को मुरलीधर पासवान प्रत्येक दिन की भांति शनिवार की रात घर से खाना खाकर दरवाजे पर सोने गये थे. प्रात: मृतक की पत्नी जब मवेशी को चारा देने दरवाजे पर गयी, तो अपने पति को खून से लथपथ देख भौचक रह गयी और दहाड़ मारकर रोने लगी. तभी आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी.
सूचना मिलने पर एसडीपीओ रंजन कुमार, थानाध्यक्ष मो सनाउल्लाह पुलिस बल के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. इस संबंध में मृतक की पत्नी गुलाबी देवी ने थाना में आवेदन देकर चार ग्रामीणों को आरोपित बनाते हुए कांड संख्या 240/16 दर्ज करायी.ज्ञात हो कि मृतक मजदूरी एवं मवेशी पालकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसे चार पुत्र एवं एक 16 वर्षीय अविवाहित पुत्री है. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार इस बात को लेकर चिंतित है कि अब उसके परिवार का भरण-पोषण कौन कर पायेगा. पूरे इलाके में इस घटना को लेकर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं लोगों में दहशत का माहौल भी देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version