ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर चौरास्ता के चूड़ी व्यवसायी एसमुद्दीन अंसारी की हत्या हुए एक सप्ताह बीत गया, पर पुलिस हत्यारों काे अब तक नहीं खोज पायी है़ मालूम हो कि पिछले मंगलवार कि रात चूड़ी दुकानदार एसमुद्दीन अंसारी दुकान बंद करके अपने घर जा रहा था, लेकिन घर नहीं पहुंच पाया.
एसमुद्दी के हत्यारों का नहीं मिला सुराग
ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर चौरास्ता के चूड़ी व्यवसायी एसमुद्दीन अंसारी की हत्या हुए एक सप्ताह बीत गया, पर पुलिस हत्यारों काे अब तक नहीं खोज पायी है़ मालूम हो कि पिछले मंगलवार कि रात चूड़ी दुकानदार एसमुद्दीन अंसारी दुकान बंद करके अपने घर जा रहा था, लेकिन घर नहीं पहुंच पाया. सुबह में उसकी लाश उसके […]
सुबह में उसकी लाश उसके दुकान के ठीक सामने पूरब की बधार में पायी गयी थी. इसके पीछे के कारणों का पुलिस एक सप्ताह से छानबीन कर रही है, लेकिन अभी भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. चूड़ी व्यवसायी बहुत ही गरीब था और एक छोटी सी दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. वहीं, ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ यादव, जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश तिवारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता शंभूनाथ पांडेय आदि ने मृतक के परिजनों को उसके घर जाकर सांत्वना प्रदान की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement