नाटक नागिन व सपेरा का मंचन

बछवाड़ा : काली पूजा समिति नाट्य कला परिषद् गोधना के द्वारा काली पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भक्ति गीत, भाव नृत्य, और मनमोहक झांकियों की प्रस्तूति की गयी . जागरण कार्यक्रम की शुरुआत पटना की मशहूर गायिका संगीता सिन्हा के भक्ति गीतों से की गयी. उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 1:17 AM

बछवाड़ा : काली पूजा समिति नाट्य कला परिषद् गोधना के द्वारा काली पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भक्ति गीत, भाव नृत्य, और मनमोहक झांकियों की प्रस्तूति की गयी . जागरण कार्यक्रम की शुरुआत पटना की मशहूर गायिका संगीता सिन्हा के भक्ति गीतों से की गयी.

उसके बाद अनिल अकेला,भावना भारती,तन्नु मिश्रा ने एक से बढ़कर एक हिंदी व भोजपुरी भजन प्रस्तुत किया. कलाकारों की प्रस्तुति से पूरा इलाका भक्तिमय बना रहा. वहीं सांस्कृतिक कार्यकर्म के दूसरे दिन प्रिंस फिल्म प्रोड पटना व काली पूजा समिति गोधना के द्वारा धर्मिक नाटक ”नागिन व सपेरा” का मंचन किया गया. नाटक के दौरान कलाकारों के अभिनय को लोगो ने खूब सराहा . उदघाटन गोधना पंचायत के मुखिया सुमंत कुमार,जिला परिषद सदस्य दुलारचंद्र सहनी,सरपंच नरेश कुंवर पूर्व जिला परिषद प्रमीला सहनी के द्वारा किया गया. सभी अतिथियों का सम्मान पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुजीत सहनी ने किया .

नाटक में विक्की,संदीप,अजीत,राम बहादुर,साकेत,देवेंद्र सहनी,अजीत सहनी,रीना रानी,और विट्टू विक्रम ने भूमिका निभायी . नवयुवक काली पूजा समिति मुरलीटोल के द्वारा जागरण का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन बछवाड़ा थानाध्यक्ष सुमीत कुमार ने फीता काटकर किया. मौके पर एसआइ वजीर खान, समाजसेवी विजय शंकर दास,जगदीश पोद्दार,कुंदन कुमार, नीतीश कुमार,अभिरंजन,संजय आदि मौजूद थे.

नाटक देखने उमड़ी लोगों की भीड़ :बेगूसराय. सदर प्रखंड स्थित धबौली पंचायत के नयानगर विष्णुपुर में आयोजित काली पूजा मेला के दूसरी रात मेले को रोचक बनाने के लिए नाटक का मंचन किया गया. नाटक में मनोरंजन के प्राचीन संसाधनों के तहत गांव के बाल कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मेले में खासकर महिलाओं की भीड़ देखी गयी.
मेले में निरंजन कुमार, विशेश्वर पासवान, पूर्व मुखिया राम साह सहित अन्य लोग मौजूद थे. मंच का उद्घाटन जिला पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुमार यादव ने किया. नाटक का निर्देशन विपिन पासवान ने किया. मौके पर राम कुमार राय ने नाटक में शामिल कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

Next Article

Exit mobile version