पोखर का निरीक्षण करते बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह.

महापौर ने किया पोखरों का निरीक्षण बेगूसराय(नगर) : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर निगम प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गया है. शहर के प्रमुख पोखरों में छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसकी मुकम्मल व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए तैयारी में निगम के सैकड़ों सफाई कर्मी लग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 1:18 AM

महापौर ने किया पोखरों का निरीक्षण

बेगूसराय(नगर) : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर निगम प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गया है. शहर के प्रमुख पोखरों में छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसकी मुकम्मल व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए तैयारी में निगम के सैकड़ों सफाई कर्मी लग गये हैं. इसी कड़ी में नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड चार स्थित कई पोखरों को निरीक्षण किया .सर्वोदय नगर पोखर,विश्वनाथ नगर पोखरों का भी निरीक्षण किया.
महापौर ने सभी पोखरों को रंग पेंट,चुना ब्लीचिंग से लेकर कई कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.महापौर ने कहा कि छठव्रतियों को पूजा करने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सारी तैयारी की जा रही है. महापौर ने छठ पर्व को लेकर नगर आयुक्त राजीव कुमार श्री वास्तव और सिटी मैनेजर राजीव कुमार को ये जिम्मेदारी सौपी है.निगम के कर्मी को निर्देश देते हुए कहा कि पोखर पर साफ-सफाई से लेकर लाइट की पूरी व्यवस्था रहनी चाहिए.
महापौर ने निरीक्षण के दौरान साफ शब्दों में कहा कि छठ के दौरान छठ घाटों की साफ-सफाई ,रोशनी व अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. महपौर ने कहा कि यह लोक आस्था का पर्व है. जहां सभी लोग एक-साथ मिल क र इस पर्व को मनाते रहे हैं. इस बार भी पूरे उत्सवी माहौल के बीच छठ पूजा आयोजित किये जायेंगे.महापौर ने शहर वासियों से भी अपील किया है कि इस महापर्व के मौके पर साफ-सफाई का ख्याल रखें. गंदगी को इधर-उधर न फेंके. किसी प्रकार की असुविधा हो तो वे सीधे निगम प्रशासन से संपर्क करें.

Next Article

Exit mobile version