स्टेशन पर गंदगी देख बिफरे सांसद

डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह नगर स्टेशन गढ़पुरा का सांसद ने किया निरीक्षण साफ-सफाई का दिया निर्देश गढ़पुरा : क्षेत्र के समस्तीपुर -खगड़िया रेलखंड पर अवस्थित डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह नगर स्टेशन गढ़पुरा का निरीक्षण मंगलवार को सांसद डॉ भोला सिंह ने किया .सांसद डॉ भोला सिंह ने स्टेशन परिसर के प्रतीक्षालय, शौचालय प्लेटफाॅर्म के अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 1:20 AM

डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह नगर स्टेशन गढ़पुरा का सांसद ने किया निरीक्षण

साफ-सफाई का दिया निर्देश
गढ़पुरा : क्षेत्र के समस्तीपुर -खगड़िया रेलखंड पर अवस्थित डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह नगर स्टेशन गढ़पुरा का निरीक्षण मंगलवार को सांसद डॉ भोला सिंह ने किया .सांसद डॉ भोला सिंह ने स्टेशन परिसर के प्रतीक्षालय, शौचालय प्लेटफाॅर्म के अलावा अगल-बगल के जगहों का निरीक्षण किया .इस दौरान प्लेटफॉर्म पर गंदगी देख स्टेशन अधीक्षक पर बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा रख प्रधानमंत्री के सपना स्वच्छ भारत बनाने में सहयोग करें.
इसके बाद स्टेशन कार्यालय में स्टेशन अधीक्षक से विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत हुए. स्टेशन अधीक्षक एसपी सिंह एवं स्थानीय लोगों ने स्टेशन तक पहुंच पथ की जर्जरता, स्टेशन पर बने प्लेटफाॅर्म की सर्कुलेटिंग एरिया की घेराबंदी के अलावा अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए सांसद ने बताया कि नौ नवंबर को होने वाली रेलवे बोर्ड की बैठक में गढ़पुरा स्टेशन की समस्या का मुद्दा उठाया जायेगा और जल्द से जल्द इस जगह की समस्या के समाधान के लिए समुचित उपाय किये जायेंगे.
मौके पर कुम्हारसों पंचायत के मुखिया सौरभ कुमार ,विजय ठाकुर, विनोद झा ,नंदकिशोर चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार यादवेंदू समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
स्टेशन का निरीक्षण करते सांसद डॉ भोला सिंह.

Next Article

Exit mobile version