गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस पदाधिकारी.

कई मामले का फरार आरोपित गिरफ्तार... बछवाड़ा : रेलवे लूट,अपहरण,जानलेवा हमले के आधा दर्जन मामले के फरार शातिर अपराधी रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव निवासी शंकर यादव को बछवाड़ा थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव निवासी रामसुदिष्ठ यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 1:20 AM

कई मामले का फरार आरोपित गिरफ्तार

बछवाड़ा : रेलवे लूट,अपहरण,जानलेवा हमले के आधा दर्जन मामले के फरार शातिर अपराधी रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव निवासी शंकर यादव को बछवाड़ा थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव निवासी रामसुदिष्ठ यादव का पुत्र शंकर यादव, बछवाड़ा थाना कांड संख्या 122 /15,एस टी 385/8 आदि मामले में फरार था.आरपीएफ प्रभारी एल बी ने बताया कि उक्त आरोपित हरपुर बोचहा रेलवे स्टेशन से लेकर सिमरिया रेलवे स्टेशन तक चलती मालगाड़ी को रोक कर रेलवे की संपत्ति लूट करने मामले का मुख्य आरोपित था.
उक्त आरोपित को बछवाड़ा लोकल पुलिस व रेल पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं बछवाड़ा थाने की पुलिस ने दियारे के विभिन्न इलाके में छापेमारी कर आर्म्स एक्ट,जानलेवा हमले मामले के तीन आरोपित चमथा बड़खूंट निवासी दिनेश राय का पुत्र दीपक कुमार,व दिनेश राय की पत्नी सुनीता देवी तथा विशनपुर पंचायत के चिरैयाटोक निवासी स्व कमल राय का पुत्र राम पुकार राय को छापेमारी कर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सभी आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.