अपहरण कांड का हुआ खुलासा
छह माह से लापता बालक सकुशल बरामद कांड में नामजद आरोपितोंने ली राहत की सांस साहेबपुरकमाल : छह माह से लापता बालक की सकुशल बरामदगी के बाद उसके अपहरण का मामला झूठा साबित हुआ और इसके साथ ही फर्जी अपहरण केस में नामजद आरोपियों ने भी अब राहत की सांस ली है.पुलिस ने बालक को […]
छह माह से लापता बालक सकुशल बरामद
कांड में नामजद आरोपितोंने ली राहत की सांस
साहेबपुरकमाल : छह माह से लापता बालक की सकुशल बरामदगी के बाद उसके अपहरण का मामला झूठा साबित हुआ और इसके साथ ही फर्जी अपहरण केस में नामजद आरोपियों ने भी अब राहत की सांस ली है.पुलिस ने बालक को कब्जे में लेकर पूछताछ किया और 164 के तहत बयान दर्ज करने के लिए न्यायालय भेज दिया. थाना प्रभारी राजेश कुमार और इस मामले का अनुसंधानकर्ता रामशरण पंडित ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुरहा निवासी उमेश साह ने 8 मई 2016 को थाने में आवेदन दिया था. जिसमें उसने अपने 13 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार का अपहरण कर रंगदारी की मांग करने का आरोप लगाते हुए अपने चार पड़ोसियों को नामजद किया था. उसके आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया .
इसी बीच बुधवार की रात नीरज कुमार के घर पर होने की सूचना मिली. इसके बाद उसे कब्जे में लिया गया.पूछताछ में उसने बताया कि मोहल्ले में बबलू कुमार की मोबाइल चोरी हो गयी थी .मोबाइल चुराने का आरोप लगाते हुए बबलू एवं अन्य लोग मेरे साथ मारपीट करने पर उतारू हो गये. मारपीट के डर से हम सुबह कोसी एक्सप्रेस ट्रेन से पटना और पटना से दूसरी ट्रेन पकड़ कर आरा चले गये.वहां एक हार्डवेयर की दुकान में काम करने लगे.घर आने की इच्छा हुई तब घर आ गये.बालक के लापता हो जाने पर उसके पिता ने थाने में आवेदन देकर पड़ोसी संदीप साह ऊर्फ पंडित ,रोहित साह, विजल साह तथा महेंद्र साह पर पुत्र का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी .इधर सभी आरोपितों ने फर्जी मुकदमा के विरोध में ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन थाने में देकर इसकी उच्च स्तरीय जांच कर न्याय की गुहार लगायी थी .
बाइक की चोरी:बेगूसराय. थाना क्षेत्र के यूको बैंक वीरपुर के नीचे बीआर 09 क्यू 2302 नंबर की पैसन प्रो मोटरसाइकिल की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली. पीडि़त जगदर निवासी मनीष कुमार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है. प
ुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस के साथ बरामद बालक.