सड़क हादसे में बच्ची की हुई मौत
दुर्घटना. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को किया जाम बरौनी प्रखंड के पटेल चौक के समीप एनएच -28 पर हुई घटना सड़क जाम से वाहनों की लगी लंबी लाइन बीहट : बरौनी प्रखंड के पटेल चौक के समीप एनएच -28 पर ट्रक से कुचल कर तीन वर्षीया बच्ची की मौत हो […]
दुर्घटना. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को किया जाम
बरौनी प्रखंड के पटेल चौक के समीप एनएच -28 पर हुई घटना
सड़क जाम से वाहनों की लगी लंबी लाइन
बीहट : बरौनी प्रखंड के पटेल चौक के समीप एनएच -28 पर ट्रक से कुचल कर तीन वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस कार्यालय तेघड़ा के समीप रहने वाले मो.तंजीर अपनी तीन वर्षीया बच्ची आफरीन परवीन के साथ टेंपो पर सवार होकर अपने ससुराल नींगा जा रहा था. इसी क्रम में पटेल चौक के समीप टेंपो के चकमा देने के कारण बाप-बेटी दोनों सड़क पर गिर गये. पीछे से तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक यूपी 60 के /8508 बच्ची को कुचलते हुए भाग निकला और घटनास्थल से नजदीक पेट्रोल पंप के समीप गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया.वहीं सड़क पर गिरने से मृतक का पिता भी बुरी तरह घायल हो गया.
इधर घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने एनएच 28 को जाम कर दिया.घटना की जानकारी मिलते ही बरौनी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गजेंद्र कुमार, एएसआइ डी एन सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए सड़क से जाम हटाने के लिए ग्रामीणों को समझाने- बुझाने का प्रयास किया.समाचार भेजे जाने तक सड़क पर से जाम नहीं हटाया जा सका है.सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई थी .वहीं भगवानपुर पथ को भी जाम कर आवागमन ठप कर दिया गया. पुलिस द्वारा ट्रक को जब्त कर बरौनी थाना परिसर में लगा दिया गया तथा घायल मो.तंजीर को इलाज के लिये पीएचसी बरौनी भेज दिया गया.घायल से जब हादसे के कारणों की जानकारी ली गयी तो रोते हुए कहा मुझे कुछ नहीं पता चला कि घटना कैसे घट गयी.