छात्रवृत्ति मद में करीब तीन करोड़ की राशि आवंटित
बेगूसराय : अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक स्तर में वृद्धि कर विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना संचालित की गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्रथम श्रेणी में मैट्रिक परीक्षा वर्ष 2016 में उत्तीर्ण कुल 507 छात्र-छात्राओं को प्रति छात्र-छात्रा दस हजार, द्वितीय श्रेणी […]
बेगूसराय : अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक स्तर में वृद्धि कर विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना संचालित की गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्रथम श्रेणी में मैट्रिक परीक्षा वर्ष 2016 में उत्तीर्ण कुल 507 छात्र-छात्राओं को प्रति छात्र-छात्रा दस हजार, द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण 1272 छात्र-छात्रा को आठ हजार की दर से प्रोत्साहन राशि के लिये एक करोड़ 52 लाख 46 हजार रुपये आवंटन प्राप्त हुआ है.
साथ ही इंटर 2016 में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण कुल 538 छात्राओं को 15 हजार छात्रा की दर से एवं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण कुल 773 छात्राओं को दस हजार की दर से एक करोड़ 58 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त है. इस आशय की जानकारी जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी अनीश कुमार सिन्हा ने दी है.