जनाधिकार युवा परिषद् और युवा शक्ति ने निकाला अरथी जुलूस
Advertisement
सीएम का निकाला अरथी जुलूस
जनाधिकार युवा परिषद् और युवा शक्ति ने निकाला अरथी जुलूस अपराध पर नियंत्रण नहीं हुआ तो करेंगे उग्र आंदोलन बेगूसराय(नगर) : जिले में बढ़ते अपराध की घटना के खिलाफ जनाधिकार युवा परिषद् और युवा शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अरथी जुलूस निकाला गया. अरथी जुलूस वीर कुंवर सिंह चौक से निकल […]
अपराध पर नियंत्रण नहीं हुआ तो करेंगे उग्र आंदोलन
बेगूसराय(नगर) : जिले में बढ़ते अपराध की घटना के खिलाफ जनाधिकार युवा परिषद् और युवा शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अरथी जुलूस निकाला गया. अरथी जुलूस वीर कुंवर सिंह चौक से निकल कर लोहियानगर,ट्रैफिक चौक,आंबेडकर चौक,कचहरी चौक होते हुए कैंटीन चौक पर लाया गया.साथ में सरकार विरोधी नारे को लगाते हुए कार्यकर्ता नीतीश कुमार के विरोध में
जमकर नारेबाजी की. अरथी जुलूस कैंटीन चौक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया .अरथी जुलूस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष समीर कुमार और युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष अंजय कुमार कर रहे थे. सभा को संबोधित करते हुए युवा परिषद् के जिलाध्यक्ष समीर कुमार ने कहा कि जिले में अपराधी बेलगाम हो गये हैं.आम आदमी का जीना अपराधियों ने दूभर कर दिया है.
ऐसे में अगर अपराध पर नियंत्रण प्रशासन के द्वारा नहीं लगाया गया तो संगठन सड़क पर उत्तर कर उग्र आंदोलन करेगा. सभा को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष अंजय कुमार ने कहा कि हत्या और लूट का दौर शुरू हो चुका है.आये दिन हत्या और लूट की घटना घट रही है.अगर प्रशासन ने इस और पहल नहीं किया तो कार्यकर्ता के द्वारा आंदोलन किया जायेगा.अरथी जुलूस में संगठन के विरजू कुमार,कर्मवीर कुमार,रूपेश कुमार,रवि दिलीप राजा, कुंदन,सीटू कुमार,प्रदीप सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement