सांप के डसने से पति-पत्नी की मौत
बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या एक में एक दंपति की मौत सांप के डसने से हो गयी. विशनपुर पंचायत के ग्राम प्रधान श्रीराम राय ने बताया कि स्व दीपल राय का 26 वर्षीय पुत्र नागेंद्र राय व 20 वर्षीया पुत्रवधु सविता देवी की मौत शनिवार कि रात में सांप के […]
बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या एक में एक दंपति की मौत सांप के डसने से हो गयी. विशनपुर पंचायत के ग्राम प्रधान श्रीराम राय ने बताया कि स्व दीपल राय का 26 वर्षीय पुत्र नागेंद्र राय व 20 वर्षीया पुत्रवधु सविता देवी की मौत शनिवार कि रात में सांप के डसने से हो गयी. उन्होंने बताया कि शनिवार की आधी रात को दोनों दंपति अपने नवनिर्मित घर में सो रहे थे.
उसी समय विषैले सांप ने डस लिया. पीड़ित के रोने की आवाज सुन कर ग्रामीण इकट्ठा हो गये. हालत बिगड़ता देख लोगों ने दोनों को लेकर दलसिंहसराय के निजी क्लिनिक में भरती कराया. जहां सविता देवी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं कुछ ही घंटे के बाद इलाज के दौरान पीड़ित नागेंद्र राय की मौत हो गयी. वहीं दोनों दंपति को विशनपुर लाया गया. घटना की सूचना पाते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर बेगूसराय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .