बस से कुचल बच्चे की मौत

भगवानपुर : तेयाय थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में एक स्कूली बस ने डेढ़ साल के बच्चा को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सदाशिव सहा एवं जेएसआइ मोहमद केसर के साथ पुलिस बल के साथ पहुंचे. इस संबंध में बच्चे के चाचा शंभु शर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 1:18 AM

भगवानपुर : तेयाय थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में एक स्कूली बस ने डेढ़ साल के बच्चा को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सदाशिव सहा एवं जेएसआइ मोहमद केसर के साथ पुलिस बल के साथ पहुंचे. इस संबंध में बच्चे के चाचा शंभु शर्मा ने बताया कि हमारा भतीजा डेढ़ वर्षीय विवेक कुमार अपने घर के दरवाजे पर खेल रहा था.

इसी क्रम में संत पॉल स्कूल की बस अतरुआ की तरफ से तेज गति से आयी और सड़क के किनारे कुचलते भाग गयी. इसकी सूचना पर बीडीओ रवि रंजन , सीओ अशोक कुमार प्रखंड प्रमुख शत्रुघ्न कुमार , मुखिया चुनचुन देवी, लखनपुर मुखिया ,देवानंद पासवान , पूर्व मुखिया गंगा यादव पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. इधर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

इस घटना से मृतक की मां काजल का बुरा हाल बना है. विवेक मां-बाप का एकलौता पुत्र था. मृतक के पिता सुजीत शर्मा बेंगलुरू में हैं.

Next Article

Exit mobile version