480 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार

गिरफ्तार युवक झारखंड के पोड़ैयाहाट थाना के वसनतरा गांव का निवासी अमरपुर : स्थानीय पुलिस द्वारा शनिवार को 480 बोतल विदेशी शराब को जब्त कर किया गया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक बोलेरो गाड़ी से विदेशी शराब जब्त किया गया है, जो जेष्ठगौर पुल को पार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 3:41 AM

गिरफ्तार युवक झारखंड के पोड़ैयाहाट थाना के वसनतरा गांव का निवासी

अमरपुर : स्थानीय पुलिस द्वारा शनिवार को 480 बोतल विदेशी शराब को जब्त कर किया गया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक बोलेरो गाड़ी से विदेशी शराब जब्त किया गया है, जो जेष्ठगौर पुल को पार कर आ रही थी.
जांच के लिए वाहन को रोकने पर चालक व उसपर सवार व्यक्ति ने गाड़ी को एक वृक्ष में टक्कर मारकर भागने लगा. जिसे पुलिस ने झप्पटा मारकर एक व्यक्ति संतोष कुमार पिता राधेश्याम राम दास को पकड़ लिया. गाड़ी की तलाशी लेने पर 480 बोतल शराब बरामद किया गया. एक व्यक्ति भागने में सफल रहा. वहीं गिरफ्तार युवक झारखंड के पोड़ैयाहाट थाना के वसनतरा गांव का है. इस ऑपरेशन में अनि रामचंद्र शर्मा शामिल थे.
बौंसी प्रतिनिधि के अनुसार, बौंसी बस स्टैंड से भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब के साथ बौंसी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही शराब ले जा रहे ऑटो को भी जब्त कर थाना ले आयी है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर एएसआई रामलखन प्रसाद को सैप बल के साथ बस स्टैंड पर लगाया गया था. ऑटो पर सवार एक युवक देशी शराब की 200 एमएल की 950 पाउच एवं अंग्रेजी शराब की 375 एमएल की इंपेरियल ब्लु 48 बोतल को जब्त किया. युवक बांका थानाक्षेत्र के बड़ी ढाका का केवट कुमार बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version