बेगूसराय : बिहार में बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के आरा मिल के निकट आज सुबह अपराधियों ने एक अखबार हॉकर की गोली मारकर हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार नावकोठी थाना क्षेत्र निवासी सिकंदर सिंह सुबह साइकिल से अखबार बांटने के लिये जा रहे थे उसी वक्त आरा मिल के निकट पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनको गोली मार दी.
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने उसके शरीर पर छह गोलियां मारी जिसके बाद उनकी मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हत्या किन कारणों से की गई फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है.
खबर है कि वे लगभग दस वर्षों से अखबार बांटने का काम करते थे.