अफवाह व साजिश पीएचसी पर हमले का कारण : मंत्री
छौड़ाही पीएससी का किया निरीक्षण मृतक के परिजनों से की मुलाकात छौड़ाही : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया हमला अफवाह और सुनियोजित साजिश के तहत प्रतीत हो रहा है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में धैर्य और हिम्मत से काम लेना चाहिए. पीएचसी का नुकसान आम जनता का नुकसान है. उपरोक्त बातें बिहार सरकार की समाज कल्याण […]
छौड़ाही पीएससी का किया निरीक्षण
मृतक के परिजनों से की मुलाकात
छौड़ाही : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया हमला अफवाह और सुनियोजित साजिश के तहत प्रतीत हो रहा है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में धैर्य और हिम्मत से काम लेना चाहिए. पीएचसी का नुकसान आम जनता का नुकसान है. उपरोक्त बातें बिहार सरकार की समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा ने कहीं. वे रविवार को घटना के डेढ़ सप्ताह बाद पीएचसी निरीक्षण करने एवं सावंत गांव पहुंच कर मृत बिजली मिस्त्री सद्दाम के परिजनों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कही. मंत्री ने स्वास्थ्यकर्मियों से घटना की जानकारी प्राप्त की. पूर्व मुखिया सुखदेव यादव ने मांग की कि घटना में शामिल आरोपितोें पर कार्रवाई हो.
मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन व राज्य सरकार को अवगत करा कर इस अस्पताल को चालू कराने के लिए प्रयास किये जायेंगे. मंत्री ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना प्रदान की. उनके साथ जदयू के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर वर्मा, मंत्री प्रतिनिधि विकास कुशवाहा छौड़ाही, खोदावंदपुर ,चेरिया बरियारपुर के प्रखंड अध्यक्ष क्रमश: रामनरेश आजाद ,शंकर यादव मोहम्मद जिया उल हक, बीडीओ राजदेव कुमार रजक ,सीओ बीरबल वरुण,थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश प्रसाद, डॉ कमलेश कुमार, मो मतीन अहमद, मो आफताब आजमी उर्फ पिंकू, उमेश महतो, तेतर साहनी समेत पार्टी नेता, कार्यकर्ता एवं अधिकारी उपस्थित थे.