बेगूसराय : बिहारकेबेगूसराय में अपराधियों ने रविवार की देर शाम भाजपा नेता रामानुज चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र को सरेआम गोली मार दी. घायलअवस्था में इलाज के लिए उसे एक निजी नर्सिगहाेम में भरती करायागया था. जहांइलाजके दौरान आज उसकीमौत हो गयी. जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर गांव मे देर शाम घटी इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के घर पर हमला बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भीड़ ने आरोपियों के कपड़ा दुकान, एक ट्रैक्टर, तीन बाइक, जेनरेटर सहित कई सामानों को आग के हवाले कर दिया. घटना के कई घंटे बाद पहुंची पुलिस पर भी लोगों का गुस्सा फुटा. आक्रोशित लोगों ने पुलिसबल पर पथराव के साथ पुलिस जीप को भी निशाना बनाया. इस घटना के एक महीने पूर्व उसके चचेरे भाई को भी इन्हीं अपराधियों ने गोली मार दी थी.