सशक्त समाज के निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका
कार्यक्रम . राष्ट्रीय प्रेस दिवस का किया गया आयोजन बेगूसराय(नगर) : मीडिया समाज का दर्पण है. मीडिया की अहम भूमिका से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है. उक्त बातें समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर आयोजित समारोह का दीप जला कर उद्घाटन करते हुए उप विकास आयुक्त कंचन कपूर […]
कार्यक्रम . राष्ट्रीय प्रेस दिवस का किया गया आयोजन
बेगूसराय(नगर) : मीडिया समाज का दर्पण है. मीडिया की अहम भूमिका से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है. उक्त बातें समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर आयोजित समारोह का दीप जला कर उद्घाटन करते हुए उप विकास आयुक्त कंचन कपूर ने कहीं. इस मौके पर सदर डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि मीडिया का समाज में अलग महत्व है.कठिन चुनौतियों को स्वीकार कर ये लोगों की आवाज बनते हैं. जो बड़ा ही साहसिक कार्य है.
उन्होंने प्रेस दिवस के मौके पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसी तरह से मीडिया अपनी भूमिका का निर्वहण करते रहे. इस मौके पर एसबीएसएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सह वरिष्ठ पत्रकार डॉ शालीग्राम सिंह ने आज के समय में मीडिया को आने वाली चुनौतियों से अवगत कराते हुए कहा कि विषम परिस्थिति में भी मीडिया के साथी लोगों की आवाज बन कर सामने आते हैं. एस के महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ स्वप्ना चौधरी ने मीडिया के सामने आने वाली चुनौतियों व उनके कार्यकलाप के बारे में जानकारी दी.
समारोह का विषय प्रवेश डीपीआरओ लोकेश कुमार झा ने कराया. वहीं संचालन अवकाश प्राप्त विज्ञान शिक्षक राजेंद्र नारायण सिंह ने किया. इस प्रेस दिवस समारोह को सदर एसडीओ विनय कुमार राय,भारद्वाज गुरुकूल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज,पत्रकार अग्निशेखर, सुरेश चौहान,मो महफूज, राजीव कुमार,विपिन कुमार मिश्र,सौरभ कुमार, प्रशांत कुमार, कुंदन कुमार, संतोष कुमार, नंदकिशोर,पवन बंधु, निरंजन सिंहा, तुषार कुमार,कुंदन कुमार समेत बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी उपस्थित थे.इस मौके पर कवि प्रफुल्लचंद मिश्र ने शराब बंदी को लेकर अपने द्वारा लिखित कविता सुनाकर लोगों को भाव विभोर किया.