आक्रोिशत ग्राहकों ने जाम की सड़क

बैंककर्मियों की कार्यशैली के खिलाफ फूटा आक्रोश ग्राहकों की शिकायत, चार दिनों से लगा रहे हैं बैंक का चक्कर खोदाबंदपुर : बैंककर्मियों की कार्यशैली से आक्रोशित बैंक ऑफ बड़ौदा बाड़ा शाखा के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बैंक के समीप बेगूसराय रोसड़ा मुख्य पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 4:13 AM

बैंककर्मियों की कार्यशैली के खिलाफ फूटा आक्रोश

ग्राहकों की शिकायत, चार दिनों से लगा रहे हैं बैंक का चक्कर
खोदाबंदपुर : बैंककर्मियों की कार्यशैली से आक्रोशित बैंक ऑफ बड़ौदा बाड़ा शाखा के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बैंक के समीप बेगूसराय रोसड़ा मुख्य पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बताया कि सरकार ने पांच सौ व एक हजार रुपये का चलन बंद कर दी है.घर के सभी एक हजार और पांच सौ की सभी नोट वे लोग अपने नजदीक के बैंक में जमा कर दिये हैं. रुपये निकासी को लेकर वे लोग चार दिनों से बैंकों का चक्कर लगा लगा रहे हैं .लेकिन बैंककर्मियों द्वारा उन लोगों को कल आने की बात कह कर वापस कर दिया जाता है. गुरुवार को भी अन्य दिनों की भांति वे लोग रुपये निकासी को लेकर बैंक पहुंचे.
बैंककर्मियों ने पुन: कल आने की बात कह कर उन लोगों को लौटाने लगे. इतना सुनने के बाद ग्राहकों का गुस्सा फुट पड़ा.आक्रोशित ग्राहकों ने मुख्य सड़क को जाम कर बैंककर्मियों की कार्यशैली का विरोध करने लगे.घटना की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन वहां पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया जाने लगा. तत्क्षण पहुंचे पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय ने बैंककर्मियों से बात करने के बाद आक्रोशित ग्राहकों को समझा-बुझाकर शांत कराया और तब जाकर यातायात बहाल हुई.इस दौरान तकरीबन एक घंटे तक सड़क जाम रहा. मुख्य पथ बंद रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जिससे सड़क पर यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
खुल्ले रुपये का है अभाव:बैंक ऑफ बड़ौदा बाड़ा शाखा के प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि अभी पांच सौ और एक हजार का नोट जमा करने वालों की संख्या ज्यादा है.जबकि खुले रुपये का अभाव है. यही कारण है की सभी ग्राहकों का भुगतान करना संभव नहीं है. उन्होंने बताया की शुक्रवार को केवल भुगतान कार्य ही होगा.
बैंक व एटीएम में उमड़ी भीड़:तेघड़ा. बैंकों की शाखाओं में ग्राहकों की भीड़ में कमी देखी जा रही है. वहीं एटीएम पर ग्राहकों की भीड़ जारी है. एक बैंक प्रबंधक ने बताया कि भीड़ में कमी आने से अब वे थोड़ी सी राहत महसूस कर रहे हैं. पैक्सों से खाद-बीज खरीदने में किसानों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पैक्सों में अब पांच सौ व एक हजार रुपये के नोट नहीं लिये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version