8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचसी में तोड़-फोड़ सुनियोजित साजिश

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने किया आंदोलन का शंखनाद असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की छौड़ाही : प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष हीरा कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महासंघ के राज्य अध्यक्ष शशिकांत राय ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राथमिक […]

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने किया आंदोलन का शंखनाद
असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की
छौड़ाही : प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष हीरा कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महासंघ के राज्य अध्यक्ष शशिकांत राय ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छौड़ाही पर किया गया हमला एक सुनियोजित साजिश है. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया गया.
अस्पताल को नेस्तनाबूद कर दिया गया और घटना के 14 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गयी है. राज्य अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि सुशासन की सरकार पहले यहां कर्मचारियों की सुरक्षा की व्यवस्था करे. असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करें. जिले के बड़े अधिकारी अविलंब अस्पताल की स्थिति का निरीक्षण करें.
एक सप्ताह के अंदर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो 22 और 23 नवंबर 2016 को प्रखंड अंचल के तमाम कर्मचारी एवं महासंघ से जुड़े तमाम कर्मी कामकाज ठप कर जोरदार संघर्ष करेंगे. उन्होंने स्पष्ट कहा की अगर इसके बाद भी प्रशासन ने निर्णय लेने में देर की तो जिला से लेकर राज्य स्तर तक आंदोलन की रु परेखा तैयार की जायेगी. बैठक में सर्वसम्मति से आंदोलन का शंखनाद किया गया.
आयोजित बैठक में महासंघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा,प्रभारी मंत्री मोहन मुरारी, चिकित्सा के जिला मंत्री राम प्रवेश सिंह, प्रखंड मंत्री संजीव कुमार, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, मो.सादिक,डेजी कुमारी, भवेश कुमार,डाटा इंट्री ऑपरेटर महेश प्रसाद सिंह, हरि शंकर कुमार, महेश सहनी, एएनएम आशा कुमारी, अहिल्या कुमारी,ममता दीदी, पवन कुमारी समेत बड़ी संख्या में यूनियन से जुड़े कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें