चोरी की मूर्तियों के साथ महंत को किया गिरफ्तार
बेगूसराय(नगर). जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मूर्ति चोरी की बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर एसपी रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर जिले में एक विशेष अभियान शुरू किया गया. इसी कड़ी में बीते दिन 14 नवंबर को खोदाबंदपुर के मठ से भगवान राम-जानकी की मूर्ति की चोरी कर ली गयी थी.जिसे खोदाबंदपुर पुलिस ने […]
बेगूसराय(नगर). जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मूर्ति चोरी की बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर एसपी रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर जिले में एक विशेष अभियान शुरू किया गया. इसी कड़ी में बीते दिन 14 नवंबर को खोदाबंदपुर के मठ से भगवान राम-जानकी की मूर्ति की चोरी कर ली गयी थी.जिसे खोदाबंदपुर पुलिस ने मठ के पीछे खेत से गुरुवार को बरामद कर लिया. इस बाबत पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी है. श्री मिश्रा ने बताया कि मूर्ति बरामद के साथ ही मठ के महंत रामविनय शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महंत रामविनय शर्मा ने पुलिस को दिये अपने बयान में कबूल किया है कि उसने ही मठ से भगवान राम जानकी के मूर्ति की चोरी की है.
श्री मिश्रा ने बताया की शक के आधार पर मठ के महंत रामविनय शर्मा के घर की तलाशी ली गयी,लेकिन मठ के महंत ने पहले से ही मूर्ति को खेत में छुपा दिया था.महंत रामविनय शर्मा मठ की साढ़े तीन कट्ठा जमीन को हड़पना चाहता था, इसलिए उसने मूर्ति की चोरी करवायी,ताकि वहां के निवासी मंदिर में पूजा करना छोड़ दें और वो मठ की कीमती जमीन को हड़प लेता. श्री मिश्रा ने बताया कि मूर्ति को 14 नवंबर से 10 दिन पूर्व ही महंत और उसके साथी के द्वारा वहां से हटा दिया गया था.
दोनों बरामद की गयी मूर्तियां पीतल की है.मूर्ति चोरी की घटना के बाद पिछले कई दिनों से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म था.