भाकपा कार्यकर्ता 24 को करेंगे धरना-प्रदर्शन
बलिया: नगर पंचायत बलिया के मोटिया, ठेला एवं टेलर मजदूर यूनियन की आवश्यक बैठक बाजार स्थित विवाह भवन में रामविलास पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में क्षेत्र में बिजली की अनियमतिता एवं बिल में गड़बड़ी, बाढ़ राहत सूची में सुधार, राशन कार्ड सहित अन्य कई जन समस्याओं पर विचार विमर्श के बाद आगामी 24 […]
बलिया: नगर पंचायत बलिया के मोटिया, ठेला एवं टेलर मजदूर यूनियन की आवश्यक बैठक बाजार स्थित विवाह भवन में रामविलास पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में क्षेत्र में बिजली की अनियमतिता एवं बिल में गड़बड़ी, बाढ़ राहत सूची में सुधार, राशन कार्ड सहित अन्य कई जन समस्याओं पर विचार विमर्श के बाद आगामी 24 नवंबर को भाकपा अंचल कमेटी के बैनर तले प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के समक्ष धरना एवं प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में ट्रेड यूनियन के संयोजक सनोज सरोज, अजय पासवान आिद थे.
संतोष पासवान, जय जय राम पासवान, मो. मुस्तिकम, मो. मुसलिम. मो. पप्पू एवं मो. कलीम सहित अन्य लोग शामिल थे.