समान काम, समान वेतन के लिए दायर होगी याचिका

बेगूसराय : टीइटी, एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठक स्थानीय गांधी स्टेडियम में की गयी. उक्त बैठक में कार्यसमिति के सभी सदस्य मिल कर समान काम ,समान वेतन के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने, 26 नवंबर को प्रखंड मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने एवं तीन दिसंबर को जिला मुख्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 7:32 AM

बेगूसराय : टीइटी, एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठक स्थानीय गांधी स्टेडियम में की गयी. उक्त बैठक में कार्यसमिति के सभी सदस्य मिल कर समान काम ,समान वेतन के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने, 26 नवंबर को प्रखंड मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने एवं तीन दिसंबर को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन सहित अन्य कार्यक्रमों पर विचार -विमर्श किया.

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह ने कहा कि समान काम के लिये समान वेतन पात्रताधारी शिक्षकों का संवैधानिक अधिकार है. इसके लिए एक सप्ताह के अंदर याचिका दायर की जायेगी. उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय बेगूसराय के डीपीओ के द्वारा जारी आदेश के आलोक में विरमन एवं वेतन रोकने का आदेश स्थगित कर दिया है. डीपीओ अतिशीघ्र राज्य के बाहर प्रशिक्षणरत शिक्षकों का वेतन जारी कर विरमन प्रारंभ करें. बैठक में सर्वसम्मति से रत्नेश कुमार को संघ का कार्यालय सचिव मनोनीत किया. इस मौके पर कुंदन कुमार, नवीन, राहुल, विकास, मनोहर राय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version