ट्रेन हादसे के बाद रेलमंत्री के इस्तीफे की मांग

बेगूसराय(नगर) : पटना-इंदौर ट्रेन हादसा के बाद चौतरफा लोग जहां मृतक के प्रति संवेदना प्रकट कर रहे हैं वहीं ट्रेन हादसे पर राजनीति भी शुरू हो गयी है. इस हादसे के बाद प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इसके लिए जिम्मेदार भारत सरकार के रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग की है. इस घटना पर शोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 7:32 AM

बेगूसराय(नगर) : पटना-इंदौर ट्रेन हादसा के बाद चौतरफा लोग जहां मृतक के प्रति संवेदना प्रकट कर रहे हैं वहीं ट्रेन हादसे पर राजनीति भी शुरू हो गयी है. इस हादसे के बाद प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इसके लिए जिम्मेदार भारत सरकार के रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग की है. इस घटना पर शोक जताते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अभय कुमार सार्जन,

वरिष्ठ नेता रामविलास सिंह, लखन पासवान ने कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. कांग्रेस नेताओं ने मृतक के परिवार को मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की. कांग्रेस नेताओं ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की. इधर कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के मुंगेर प्रमंडल के संयोजक अनिल कुमार सिंह, जिला संयोजक रामानंद सिंह ने भी इस ट्रेन हादसे में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए भारत सरकार से इसकी जांच कराने एवं मृतक के आश्रितों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version