कार्रवाई नहीं हुई तो िवस में उठाया जायेगा विपुल हत्याकांड का मामला

भगवानपुर : बिहार विधानसभा के विरोधी दल के नेता डॉक्टर प्रेम कुमार सोमवार की देर शाम मानोपुर गांव स्थित विपुल के परिजनों से मिलने पहुंंचे . उन्होंने विपुल के पिता रामानुज चौधरी से घटना की जानकारी ली. उन्होंने एसपी से शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. एसपी ने अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 5:26 AM

भगवानपुर : बिहार विधानसभा के विरोधी दल के नेता डॉक्टर प्रेम कुमार सोमवार की देर शाम मानोपुर गांव स्थित विपुल के परिजनों से मिलने पहुंंचे . उन्होंने विपुल के पिता रामानुज चौधरी से घटना की जानकारी ली. उन्होंने एसपी से शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. एसपी ने अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वसान दिया.

श्री कुमार ने विपुल की हत्या पर चिंता जताते हुए कहा कि इस महागंठबंधन की सरकार में आमलोग सुरक्षित नहीं हैं. राज्य में अराजकता का माहौल है . पुलिस प्रशासन अपराधियों को सजा दिलाने में नाकामयाब साबित हो रही है.उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो विपुल हत्याकांड को विधानसभा में उठाया जायेगा. वहीं विपुल के पिता रामानुज चौधरी ने अपराधियों को गिरफ्तार करवाने तथा सुरक्षा दिलवाने की मांग रखी. मौके पर भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष मुकेश राय ,पश्चिमी के मंडल अध्यक्ष पंकज पासवान , जिलाध्यक्ष संजय सिंह,अशोक सिंह , मनीष कुमार,अमलेश कुमार आदि उपस्थित थे.

आज से कैश वैन से भी होगी नोटों की निकासी
मोबाइल कैश वैन को रवाना करते एसबीआइ के आरएम दिव्यांशु रंजन.

Next Article

Exit mobile version