पीएचसी पर हमला सुनियोजित साजिश का परिणाम: शशिकांत
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने दिया धरना छौड़ाही : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छौड़ाही पर विगत 4 नवंबर को उपद्रवी तत्वों द्वारा किया गया हमला सुनियोजित साजिश का परिणाम है. स्वास्थ्य केंद्र के एक-एक सामग्री को ध्वस्त कर देना पूरी तरह से अमानवीय है. उपरोक्त बातें बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष शशिकांत […]
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने दिया धरना
छौड़ाही : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छौड़ाही पर विगत 4 नवंबर को उपद्रवी तत्वों द्वारा किया गया हमला सुनियोजित साजिश का परिणाम है. स्वास्थ्य केंद्र के एक-एक सामग्री को ध्वस्त कर देना पूरी तरह से अमानवीय है. उपरोक्त बातें बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष शशिकांत राय ने कही. वे दूसरे दिन प्रखंड कार्यालय छौड़ाही में आयोजित धरना को संबोधित कर रहे थे. राज्याध्यक्ष राय ने कहा कि इस हमले की जितनी भी निंदा की जाये वह कम है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद जिला प्रशासन पूर्ण रूपेण इसे संज्ञान में नहीं ले रही है .जो काफी दुखद है.
उन्होंने घटना में शामिल एक- एक उपद्रवियों को चिह्नित कर अविलंब गिरफ्तार करने एवं कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की .उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति की क्षति आम लोगों की क्षति है .श्री राय ने कहा कि यदि समय रहते समुचित कार्रवाई नहीं की गयी ,तो आंदोलन को जिला से लेकर राज्य स्तर तक किया जायेगा. धरना सभा को प्रभारी जिला मंत्री मोहन मुरारी, राजस्व कर्मचारी संघ के जिला मंत्री रामदेव साह, चिकित्सा संघ के जिला मंत्री रामप्रवेश सिंह ,प्रखंड मंत्री संजीव कुमार, मंडल भाजपा अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, ऐजनी के पूर्व मुखिया सुखदेव यादव, सीपीआई के अंचल मंत्री गुणेश्वर साहनी ,सीपीआई शाखा मंत्री प्रणव कुमार महेंद्र महतो ,जीतेंद्र राम ,अनिल कुमार सिन्हा ,मुकेश सिन्हा, कपिलदेव पासवान ,आंगनबाड़ी की आरती कुमारी, विभा कुमारी, श्वेता कुमारी, अंचल के अनुसेवक रामबालक यादव समेत दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया. धरना की अध्यक्षता हीरा कुमारी ने किया.